हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्लेटिनम क्लब डीलर (2017 और 2019) सुरजीत हुंडई ने अपने जेके रोड एवं चूना भट्टी स्थित शोरूम पर 20 अगस्त, 2019 को ग्रैंड आई 10 निओस का भव्य स्तर पर लॉन्च किया। इस दौरान टीएसएम श्री अक्षय अग्रवाल, आरपीएसएच श्री स्वप्निल चौधरी और टीपीएसएम श्री विद्या शंकर आदि उपस्थित रहे।
साल 2011 में भोपाल शहर में अपने आरम्भ से ही सुरजीत हुंडई ने भोपाल शहर में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ी है। सुरजीत हुंडई हमेशा से ही अपनी कार्यशैली में ग्राहक संतुष्टी को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हैं। सुरजीत हुंडई ग्राहकों को कार बेचने के बाद भी उनकी कार संबंधित प्रत्येक आवश्यकता का ध्यान रखते हैं। भोपाल शहर में ऑटोमोबाइल के बाज़ार का विस्तार होने के साथ-साथ सुरजीत युंडई ने भी ग्राहकों के प्रति अपने सेवाओं का विस्तार किया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए सुरजीत हुंडई के जे.के. रोड एवं चूना भट्टी स्थित शोरूम से ग्रैंड आई 10 निओस खरीदना निश्चित ही सुखद अनुभव होगा।
आपको बता दें कि ग्रैंड आई 10 निओस में ग्राहकों को वायरलेस फोन चार्जिंग, इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल एवं डीजल, हुंडई में सबसे प्रथम बीएस6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, इंट्रोडक्शन ऑफ एएमटी इन पेट्रोल एवं डीजल इंजन, डिजिटल स्पीडोमीटर, 20.25 सेमी. का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के साथ (एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कार प्ले), रियर एसी वेंट, प्रीमियम डुअल टोन ग्रे इंटीरियर्स, ड्रायवर रियर व्यू मॉनिटर आदि शानदार फीचर्स का लाभ मिलेगा | ग्रैंड आई 10 निओस की शुरूआती कीमत 4.99 लाख है।
एचएमआईएल के प्लेटिनम क्लब डीलर (2017 और 2019), सुरजीत युंडई के जेके रोड एवं चूना भट्टी रोड स्थित शोरूम पर ग्रैंड आई 10 निओस सभी 5 वेरियंट्स और 8 रंगों के साथ उपलब्ध है और ग्राहकों को ग्रैंड आई 10 निओस की टेस्ट ड्राइव की सुविधा का भी लाभ दिया जा रहा है।