स्टार्टअप कंपनी पोलरिटी ने लॉन्च की 6 इलेक्ट्रिक बाइक, 38 हजार से 1.1 लाख रु. तक होगी इनकी कीमत

 पुणे की स्टार्टअप कंपनी पोलरिटी ने भारतीय बाजार में 6 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किए। इसमें  S1K, S2K, S3K, E1K, E2K and E3K शामिल है। इसमें S का मतलब स्पोर्ट और E से एग्जीक्यूटिव है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की लेकिन इतना जरूर बताया कि इनकी कीमत 38 हजार रुपए से 1.1 लाख रुपए के बीच होगी। कंपनी इनकी ऑफिशियल कीमत साल 2020 की पहली तिमाही में जारी करेगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 1001 रुपए के रिफंडेबल अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। इनकी डिलीवरी मार्च 2020 तक शुरू होगी।




फुल चार्ज में 80 किलोमीटर चलेगी


 

 



 


कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडर्न तकनीक के साथ पैडल पावर से भी लैस है। इसमें हब माउंटेड ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर होगी, इसके अलावा इसमे लिथियम आयम बैटरी का ऑप्शन भी मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि बिक्री की कुल 36 वर्जन उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि इसके बैटरी सेल, मोटर और कंट्रोलर इम्पोर्ट किए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि हर साल इसके 15 हजार यूनिट्स की बिक्री की जाएगी।





 


स्पोर्ट सीरीज जिसमें S1K, S2K और S3K शामिल है। इनकी टॉप स्पीड 45kph से 100kph तक होगी। वही एग्जीक्यूटिव सीरीज में E1K, E2K और E3K शामिल है, इनकी टॉप स्पीड 40kph से 80kph तक होगी। फुल चार्जिंग में सभी मॉडल्स 80 किलोमीटर तक चलेंगे। टॉप वर्जन S3K और E3K में जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी जबकि अन्य मॉडल्स में ऑप्शनल फीचर्स के तौर पर उपलब्ध होंगे।





 


इसे ऐप की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही यूजर इसे अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकेगा। यह एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलेंगे। स्मार्टफोन की मदद से इसमें पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स अप्लाई किया जा सकता है।