खेल डेस्क. भारत ने मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के इतिहास में 9वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। वहां उसका मुकाबला पाकिस्तान या अफगानिस्तान से हो सकता है। दोनों टीमों के बीच चौथा क्वार्टरफाइनल 31 जनवरी को होना है। भारत का सेमीफाइनल मैच 4 फरवरी को इसी मैदान पर होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 2008 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। दक्षिण अफ्रीका के पोट्चेस्ट्रूम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन बनाए। जबाव में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 43.3 ओवर 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया
भारत के लिए मैच में सबसे ज्यादा 62 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फेनिंग का अर्धशतक, स्कॉट कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर खेले
ऑस्ट्रेलिय के लिए सैम फेनिंग 75 रन बनाकर आउट हुए। लियम स्कॉट ने 35 रन का योगदान दिया। स्कॉट ने फेनिंग के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। स्कॉट को कोरी केली की जगह कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मौका मिला। पैट्रिक रोव ने 21 रन का योगदान दिया। भारत के लिए कार्तिक के अलावा आकाश सिंह ने 3 और रवि बिश्नोई ने एक विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट
ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट हुए। जैक फ्रेजर-मैकगुर्क (0) पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद कार्तिक त्यागी ने कप्तान मैकेंजी हार्वी (4) और लचलान हेर्नी (0) को पवेलियन भेज दिया। ओलिवर डेविस (2) को कार्तिक त्यागी ने यशस्वी के हाथों कैच कराया।